एटा, अप्रैल 22 -- मंगलवार को मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी केके त्रिपाठी के नेतृत्व में पहुंची टीम ने अशोक बिहार में बिना पंजीकरण संचालित आरओ प्लांट को बंद कराया है। साथ ही पैक्ड पानी के पॉउच का सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा। मंगलवार को डीएम के निर्देश पर सहायक आयुक्त खाद्य डा. चमनलाल ने मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी केके त्रिपाठी के नेतृत्व में छापामार टीम गठित की है। टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के अलावा खाद्य सुरक्षा अधिकारी गजेन्द्र सिंह, करतार सिंह, दिनेश कुमार भारती, हितेन्द्रपाल सिंह, रामवीर सिंह को शामिल किया गया। टीम ने मंगलवार को गंजडुंडवारा रोड पर अशोक बिहार में बिना पंजीकरण अवैद्य रूप से पानी के पाउच बना रहे प्लांट पर छापामार कार्रवाई की। छापामार कार्रवाई के दौरान प्लांट संचालक प्रदीप कुमार सोलंकी पुत्र शिव सिंह सो...