भदोही, जून 20 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के चकपड़ौना में बिना पंजीकरण क्लीनिक संचालन कर रहे झोलाछाप डाक्टर पर केस दर्ज किया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा. आशुतोष पांडेय ने थाने में तहरीर दिया है। जिस पर पुलिस ने कदम उठाया है। सीएचसी के अधीक्षक ने कहा कि चिकित्सक के खिलाफ शिकायत की गई थी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा मामले की जांच कराई गई। जांच में पाया गया कि आरोपित बिना पंजीकरण के ही क्लीनिक चलाने का काम करता था। उससे कागजात मांगे गए थे, लेकिन वह पेश नहीं कर पाया। उसके बाद रिपोर्ट को सीएमओ को भेजा गया था। उनके निर्देश के बाद थाने में तहरीर देकर केस दर्ज कराया गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अफसर बिंद के खिलाफ इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट की विभन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच पुलिस क...