महाराजगंज, अप्रैल 8 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। स्वास्थ्य प्रशासन ने अवैध रूप से संचालित हास्पिटलों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। नोडल अधिकारी डिप्टी सीएमओ डॉ. राजेश द्विवेदी के नेतृत्व में शहर के निचलौल रोड पर बिना पंजीकरण के संचालित एक हास्पिटल की जांच की गई। नोडल अधिकारी ने हास्पिटल में तैनात कर्मचारियों से हास्पिटल पंजीकरण के कागजात की मांग की, लेकिन कर्मचारी उपलब्ध नहीं करा पाए। इसके बाद नोडल अधिकारी ने हास्पिटल की ओटी सील कर दी। हास्पिटल पर छापेमारी की जानकारी मिलते ही संचालकों में अफरा-तफरी मच गई। कई संचालक शटर गिराकर खिसक लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...