पीलीभीत, मई 15 -- नोटिस जारी होने के बाद पंजीकरण को लेकर कोई प्रपत्र न दिखाने पर बुधवार को प्रभारी चिकित्साधिकारी ने पुलिस टीम के साथ दो अस्पतालों को सील कर दिया है। दोनों अस्पतालों पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाया गया था। वहीं जांच में एक का पंजीकरण न होना तो दूसरे अस्पताल का पंजीकरण पिछले माह समाप्त होने की जानकारी भी लगी थी। कस्बा के नेशनल हॉस्पिटल में गर्भपात के दौरान महिला की हालत बिगड़ गई थी और उसका उपचार बाहर किसी अस्पताल में चल रहा है। वहीं माही हॉस्पिटल में जच्चा-बच्चा मौत का प्रकरण सामने आया था। मामला सोशल मीडिया पर आने पर सीएमओ के आदेश पर एमओआईसी ने चार दिन पहले दोनों को नोटिस जारी कर पंजीकरण से संबंधित अभिलेखों को मांगा था, लेकिन इसे दिखाया नहीं गया था। इसके बाद दोनों अस्पतालों में प्रभारी चिकित्साधिकारी ने नोटिस चस्पा कराक...