प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 27 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। एआरटीओ प्रवर्तन डॉ. दिलीप कुमार गुप्ता ने शुक्रवार अपरान्ह चार बजे लीलापुर इलाके में वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान उन्होंने ट्रॉली लगे ट्रैक्टर रोक कर अभिलेख चेक किया। चार ऐसे ट्रैक्टर मिले जिनका पंजीकरण नहीं था लेकिन वह ट्राली लगाकर सामान ढो रहे थे। उन्होंने चारों ट्राली लगे ट्रैक्टर सीज कर पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया। एआरटीओ ने बताया कि बिना पंजीकरण ट्रैक्टर में ट्राली लगाकर व्यावसायिक प्रयोग करना प्रतिबंधित है। ऐसे में सीज किए गए ट्रैक्टर स्वामियों पर जुर्माना भी लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...