लखनऊ, नवम्बर 18 -- -एयरपोर्ट पर एक महीने में पांच बार से अधिक जाने वाले निजी वाहनों को दी जाएगी नोटिस -टैक्सी का प्रयोग कर सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाया, नियमों का भी उल्लंघन किया लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। टैक्सी वाहन के रूप में पंजीकरण कराए बिना एयरपोर्ट पर निजी वाहनों का प्रयोग टैक्सी के रूप में करने वाले वाहन स्वामियों के खिलाफ आरटीओ प्रवर्तन कार्रवाई करने जा रहा है। इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी से उन निजी वाहनों की सूची मंगा ली है जो कि एक महीने में 05 या उससे अधिक बार एयरपोर्ट गई हैं। अब इनके स्वामियों को नोटिस भेज कर बार-बार एयरपोर्ट जाने का कारण पूछा जाने वाला है। यदि टैक्सी के रूप में प्रयोग किए जाने की पुष्टि हो जाती है तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आरटीओ को लगातार सूचनाएं मिल रही थीं कि एयरपोर्ट पर काफी संख्या में निजी वाहनों क...