फतेहपुर, फरवरी 6 -- फतेहपुर, संवाददाता निजीकरण को लेकर बिजली कर्मियों का प्रदर्शन लगातार जारी है। बुधवार को भी बिजली कर्मियों संग संविदा कर्मियों ने नारेबाजी के साथ ही जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का कहना था कि बिना नोटिस के संविदा कर्मियों को हटाए जाने का सिलसिला शुरू कर दिया गया है। जो पॉवर कार्पोरेशन की मंशा को जाहिर करता है। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वाधान में चल रहे विरोध प्रदर्शन में प्राविधिक संघ के अध्यक्ष सुरेश चंद्र मौर्य ने कहा कि बिना नोटिस के बड़े पैमाने पर संविदा कर्मियों को हटाया जा रहा है जिससे संविदा कर्मियों में खासा उबाल है। कहा कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण का ऐलान होते ही पॉवर कारपोरेशन प्रबन्धन ने बिजली कर्मचारियों, संविदा कर्मियों और अभियंताओं क...