अयोध्या, जून 14 -- अयोध्या, संवाददाता। समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि लोगों का मकान व दुकान तोड़ा जाना भगवान श्रीराम की मर्यादा के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि बिना किसी नोटिस के चौक सब्जी मण्डी के पीछे कई पीढ़ियों से रहने वाले लोगों के घर और प्रतिष्ठान पर बुलडोजर चला दिया गया जो न्याय संगत नहीं है। उन्होंने कहा कि मकानों-दुकानों को बिना किसी नोटिस के भाजपा सरकार उजाड़ दिया। उन्होंने पीड़ित को पुनर्स्थापित करने की वकालत करते हुए उचित मुआवजा व आवास देने की मांग की। यह बातें सांसद ने शुक्रवार को सिविल लाइन स्थित एक होटल में पीड़ितों से मुलाकात के बाद पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी में लोग बेघर हो गए हैं और खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि कई पीढ़ियों से रहने वाले लोग अब कहां जाएंगे। सांसद ने ब...