बाराबंकी, अक्टूबर 28 -- देवा शरीफ। हाजी काजीपुर में किसानों को बिना नोटिस दिए और बिना पुलिस दल के पैमाइश करने गई राजस्व विभाग की टीम को ग्रामीणों के विरोध पर बैरंग वापस होना पड़ा। नायब तहसीलदार अभिषेक और कानून को अर्जुन प्रसाद ने कहा एसडीएम के आदेश पर धारा 24 के तहत राजस्व विभाग की टीम मेड बंदी करने आई थी। लेकिन पुलिस दल साथ नहीं लाए थे। ग्रामीणों के विरोध पर बिना मेड़ बंदी किए वापस जा रहे हैं। देवा कोतवाली के ग्राम हाजी काजीपुर गांव में सोमवार को अधिकतर लोग छठ पूजा त्यौहार में व्यस्त थे। तभी त्यौहार के दिन राजस्व विभाग की टीम लीडर नायब तहसीलदार अभिषेक, कानून को अर्जुन प्रसाद, लेखपाल आदि लोग हाजी काजीपुर गांव में जाकर रामखेलावन आदि लोगों की भूमि को लेकर मेड़ बंदी करने लगे, की जा रही मेड़ बंदी की सूचना जब अन्य ग्रामीणों को हुई तो दीपू, सुमेंरी...