चम्पावत, मई 3 -- खेतखेड़ा के ग्रामीणों ने प्रशासन पर बिना नोटिस दिए अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई करने पर ऐतराज जताया है। उन्होंने कैंप कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। कृषि से जुड़े ग्राम वासियों ने रोजी-रोटी व मकान की सुरक्षा करने की मांग की है। बीते शुक्रवार को थ्वालखेड़ा ग्राम सभा के खेतखेड़ा गांव में राजस्व और पुलिस टीम ने जेसीबी लगाकर खेतों की सुरक्षा को लगाए तारबाड़ को हटा दिया था। जबकि 13 पक्के अतिक्रमणकारियो को नोटिस दिए थे। शनिवार को ग्रामीण मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कैंप कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी जीवन सिंह नेगी को सीएम को संबोधित ज्ञापन दिया। ग्रामीणों ने बिना नोटिस के कार्यवाही करने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कृषि खेती और भूमि से जुड़े ग्राम वासियों की रोजी-रोटी और मकानों की सुरक्षा करने की मांग...