देवघर, सितम्बर 19 -- देवघर, प्रतिनिधि देवघर-बासुकीनाथ फोरलेन निर्माण परियोजना के तहत अधिग्रहित जमीन पर पूर्व से बसे खरगडीहा गांव में गुरुवार को उस समय तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब फोरलेन निर्माण से जुड़े कर्मी बिना पूर्व सूचना के ग्रामीणों के घरों को तोड़ने पहुंच गए। जैसे ही घर गिराने की कार्रवाई शुरू हुई, ग्रामीण, खासकर महिलाएं, आक्रोशित हो गईं और घर के सामने बैठकर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि जब तक उन्हें उचित मुआवजा नहीं मिल जाता और नया घर बनाने के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया जाता, तब तक वह अपने घर नहीं गिरने देंगे। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि सरकार और विभाग जबरन बेघर करने की कोशिश कर रही है। यदि आप जबरदस्ती घर गिराएंगे, तो हम उसी मलबे में जान दे देंगे, एक महिला ने गुस्से में कहा। ग्रामीणों ने बताया कि जमी...