बेगुसराय, दिसम्बर 3 -- बेगूसराय, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। बिहार में भाजपा-जदयू सरकार बनते ही अतिक्रमण हटाने के नाम पर गरीब-गुरबा परिवारों पर बुलडोज़र चलाने की कार्रवाई तेज हो गई है। ठंड की शुरुआत में ही बिना नोटिस झोपड़ियां उजाड़ने को आम आदमी पार्टी ने अमानवीय और गैरकानूनी बताते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया है। पार्टी का कहना है कि बिहार और दिल्ली दोनों जगह भाजपा सरकारें गरीबों को निशाना बना रही हैं, जबकि पुनर्वास की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है। आम आदमी पार्टी के नेता पूर्व पार्षद डॉ. जितेन्द्र राय ने कहा कि जिन कमजोर परिवारों के पास सरकारी भूमि के अलावा रहने के लिए कोई जमीन नहीं है, उन्हें पहले चिह्नित कर बसाना सरकार की जिम्मेदारी है। इसके बावजूद जिला प्रशासन सीधे बुलडोज़र चला रहा है, जिससे बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों पर गंभीर संकट खड़ा हो...