शामली, जनवरी 5 -- कस्बे के मोहल्ला मोहम्मदीगंज निवासी राशिद व दानिश पुत्र सईद कुरैशी ने सोमवार को तहसील दिवस में जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मोहल्ला मोहम्मदीगंज में हमारे दोनों भाइयों राशिद व दानिश के अलग अलग मकान है। जिस पर दस वर्षों से अलग अलग विद्युत कनेक्शन लिए हुए है। जिसका हम प्रतिमाह भुगतान करते है। जिस पर कोई बकाया भी नहीं है। राशिद कुरैशी ने बताया कि विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा बेबुनियाद तथ्यों के आधार पर बिना किसी नोटिस के विद्युत घरेलू कनेक्शन काटे गए है। जिसके चलते हमारे परिजनों को बिजली, पानी, के बिना जीवन व्यतीत करना पड़ रहा है। शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी से विद्युत विभाग कर्मचारियों द्वारा का कनेक्शन जुड़वाने की मांग की है। इस संबंध में जलालाबाद जेई रविंद्र उपाध्याय ने बताया कि शिकायकर्ता राशिद कुरैश...