हरिद्वार, दिसम्बर 22 -- बहादराबाद क्षेत्र में यूपी सिंचाई विभाग और जिला प्रशासन की कार्रवाई को लेकर व्यापारियों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। उनका आरोप है कि कार्रवाई से पहले न तो कोई नोटिस दिया गया और न ही दुकानों पर कोई निशान लगाया गया, जिससे वे अपनी तैयारी कर पाते। अचानक की गई कार्रवाई से कई दुकानों को नुकसान हुआ है। व्यापारियों का कहना है कि अवैध दुकानों और खोखों के खिलाफ मुनादी कराई गई थी, लेकिन इसके बावजूद वैध दुकानों को भी इस कार्रवाई की जद में ले लिया गया। दुकानों के बाहर निकले टिन शेड तोड़ दिए गए, जिससे कई दुकानों की छतें क्षतिग्रस्त हो गईं। इसके अलावा कई दुकानों के शटर भी टूट गए। व्यापारियों ने बताया कि 1952 में सिंचाई विभाग ने स्थानीय रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह दुकानें आवंटित की थीं। उनका यह भी दावा है कि इस क्षे...