महाराजगंज, नवम्बर 8 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सीएचसी निचलौल में डेढ़ महीने पहले आयोजित एक स्वास्थ्य कार्यक्रम में कम भीड़ को लेकर विधायक ने सीएचसी अधीक्षक डॉ. उमेश चंद को फटकार लगाई थी। उनकी शिकायत सीएमओ से की। इसके बाद सीएमओ ने अधीक्षक को पद से हटा दिया था। इसको लेकर अधीक्षक डॉ. उमेश चंद ने हाईकोर्ट की शरण ली है। मामले में हाईकोर्ट ने सीएमओ को 18 नवंबर को न्यायालय में हाजिर होने का आदेश दिया है। निचलौल सीएचसी में अधीक्षक रहे डॉ. उमेश चंद सिंह ने पद से हटाए जाने की कार्रवाई को अनुचित ठहराते हुए सीएमओ के विरुद्ध प्रयागराज हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इस मामले में कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए सीएमओ से 18 नवंबर तक जवाब-तलब किया है। अदालत के इस आदेश से स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मच गया है। बीते 23 सितंबर-2025 को निचलौल सीएचसी में आयोजित ए...