रामगढ़, अप्रैल 19 -- रामगढ़, हमारे प्रतिनिधि। जिले के सदर अस्पताल में दो डायलिसिस केंद्र संचालित हो रही है। एक सरकारी और दूसरा सनजीवनी कंपनी की ओर से संचालित किए जा रहे हैं। सरकारी केंद्र में 3 डायलिसिस के यूनिट लगाए गए हैं और तीनों दुरुस्त हैं। जो तीन शिफ्ट में संचालित हो रहे हैं। इसमे करीब 33 मरीज प्रतिमाह अपना डायलिसिस कराते हैं। वहीं संजीवनी में 4 यूनिट लगाए गए हैं और चारो दुरुस्त है। यहां करीब 20 लोग प्रतिमाह अपना डायलिसिस कराते हैं। इन दोनों केंद्र में मरीजों को डायलिसिस के लिए इंतजार तो नहीं करना पड़ता। लेकिन यहां नेफ्रोलॉजिस्ट के नहीं होने से मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। यहां नेफ्रोलॉजिस्ट के सभी काम डायलिसिस टेक्निशियन के माध्यम से ही निष्पादित किए जा रहे हैं। सदर अस्पताल के सरकारी डायलिसिस केंद्र में एक नेफ्रोल...