पटना, मई 15 -- सफेद और पीले बालू के करीब तीन दर्जन बिना नीलाम घाटों की वास्तविक स्थिति का अध्ययन करने के लिए जिलास्तर पर एक समिति का गठन होगा। यह समिति जांचकर इन बालू घाटों के नीलामी योग्य होने या न होने के संबंध में रिपोर्ट देगी। ऐसे घाटों को जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट से हटाने की कार्रवाई होगी। गुरुवार को उपमुख्यमंत्री सह खान एवं भूतत्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने खनन गतिविधियों से संबंधित विभिन्न लंबित मुद्दों पर चर्चा और उनके समाधान के लिए ठोस कदम उठाने को उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। विकास भवन स्थित उनके कार्यालय कक्ष में हुई बैठक में मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन की अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर बम्हारा, ईओयू के एडीजी नैय्यर हसनैन खान, खान एवं भूतत्व विभाग के सचिव दिवेश सेहरा, पर्यटन विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह,...