संभल, फरवरी 2 -- असमोली थाना क्षेत्र के गांव पैतिया माफी में रविवार को ग्राम समाज की भूमि पर लगे लगभग 80 पेड़ काट बिना नीलामी के काट लिए। जब इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई आक्रोश भड़क गया। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। क्षेत्र के गांव पैतिया माफी में गांव से कुछ दूरी पर जंगल में ग्राम सामाज की भूमि पर तालाब के किनारे शीशम व यूकेलिप्टस के पेड़ खड़े हैं। रविवार को ग्राम प्रधान द्वारा बिना नीलामी कराए पेड़ बेच दिए। जब रविवार को ठेकेदार पेड़ काटने शुरू कर दिए। जब इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई तो मामला गर्मागया। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पेड़ों के कटान को रुकवा दिया। इस दौरान मुसब्बिर हुसैन, कमल सिंह, राजकुमार, लटूर सिंह, उ...