अयोध्या, दिसम्बर 7 -- सोहावल,संवाददाता। सोहावल क्षेत्र में अवैध कटान का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। तजा मामला रौनाही पंप कैनाल स्थित डाक बंगला परिसर से पेड़ काटने का सामने आया है। बिना नीलामी के डाक बंगला परिसर से चोरी छिपे आम के कई सूखे पेड़ काटकर बेच लिए गए। वर्ष 1937 में अंग्रेजों ने क्षेत्र के हजारों किसानों के खेतों की सिंचाई व विद्युत पावर हाउस सोहावल में पानी की उपलब्धता के लिए रौनाही पंप कैनाल का निर्माण कराया था। कई दशक बाद पंप कैनाल और डाक बंगला की स्थित जर्जर हुई तो पूर्व सिंचाई मंत्री स्वर्गीय मुन्ना सिंह चौहान ने लाखों रुपए की लागत से इसका सौंदर्यकरण कराया। डाक बंगला परिसर में आम,सागौन,शीशम,कटहल आदि के वृक्ष लगवाए गए है। अधिशासी अधिकारी रजनीश गौतम की ओर से अभी पंप कैनाल स्थल व डाक बंगले का जीर्णोद्धार और सौंदर्यकरण कर...