धनबाद, सितम्बर 7 -- धनबाद, प्रतिनिधि धनबाद बार एसोसिएशन के नए कार्यकारणी की बैठक को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म है। दरअसल चुनाव कमेटी ने अभी तक बार एसोसिएशन चुनाव के निर्वाचित कार्यकारिणी की घोषणा ही नहीं की है। कमेटी का कहना है कि अभी चुनाव प्रक्रिया जारी है। इसी बीच बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज करने वाले राधेश्याम गोस्वामी की अगुवाई में शनिवार को बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक हुई। बैठक में नई कार्यकारिणी ने कई निर्णय भी लिए। बैठक की कार्रवाई की कॉपी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस कॉपी पर महासचिव को छोड़कर कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों के हस्ताक्षर हैं। चुनाव कमेटी के सदस्य सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि अभी किसी उम्मीदवार को जीत का प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है। चुनावी प्रक्रिया अभी भी चल रही है। रविवार क...