बदायूं, नवम्बर 14 -- बदायूं, संवाददाता। राजकीय मेडिकल कॉलेज कर्मचारी महासंघ की बैठक की गई। कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष वीपी मिश्र ने कहा कि चिकित्सा शिक्षा विभाग स्वास्थ्य से बड़ा विभाग हो गया। सभी जनपद अस्पताल पीपी मॉडल में मेडिकल कॉलेज बना दिए गए हैं इसके अलावा दर्जन भर राजकीय की मेडिकल कॉलेज हैं। मेडिकल कॉलेज में रिक्त पदों पर नियुक्तियां नहीं हो रही है। जो पहले से कार्यरत हैं उनकी कोई सेवा नियमावली नहीं है। जिसके कारण कदर पुनर्गठन नहीं हो पाया है। पदोन्नति के अवसर नहीं हैं। नियमावली के बिना कर्मचारियों के स्थानांतरण कर दिए जा रहे हैं। कर्मचारियों का शोषण हो रहा है तथा व्यापक भ्रष्टाचार भी हो रहा है। मुख्य अतिथि वीपी मिश्र ने महासंघ को आश्वासन दिया कि अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा से भेंट कर उन्हें कर्मचारियों की पीड़ा स...