औरंगाबाद, नवम्बर 23 -- नवीनगर प्रखंड और नगर पंचायत क्षेत्र में बिना निबंधन के दर्जनों कोचिंग संस्थान और निजी विद्यालय धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं। विभागीय उदासीनता के कारण बच्चों और अभिभावकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन की ओर से बिना निबंधन के शिक्षण संस्थानों के संचालन पर रोक लगाई गई है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर केवल औपचारिकता होती है। इसका सबसे बड़ा असर छात्रों पर पड़ रहा है। कई शिक्षक, जो स्कूल-कॉलेजों में पढ़ाते हैं, खुद के कोचिंग संचालित कर रहे हैं। सोनू कुमार, छवि कुमार, सत्यम कुमार, अनमोल कुमार, माही कुमारी, जिगर कुमार और गरिमा कुमारी ने बताया कि शिक्षक कोचिंग में पढ़ने के लिए बाध्य करते हैं। इससे स्कूल की पढ़ाई प्रभावित होती है। अभिभावकों ने कई बार विद्यालय प्रबंधन से शिकायत की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अ...