सीवान, नवम्बर 7 -- सीवान, एक संवाददाता। लोकतंत्र के इस महापर्व में उत्साह का नजारा उस वक्त देखने को मिला जब 79 वर्षीय बुजुर्ग शिवधारी दुबे ने सबसे पहले मतदान कर उदाहरण पेश किया। शहर से सटे बिन्दुसार बुजुर्ग निवासी व कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष दुबे ने गुरुवार सुबह बिना नाश्ता-पानी किए ही मतदान केंद्र संख्या 222, प्राइमरी स्कूल पूरब टोला बिन्दुसार बुजुर्ग पहुंचे। उनके मतदान करने की तत्परता देखकर केंद्र पर मौजूद अधिकारी व मतदाता दंग रह गए। चुनाव आयोग की ओर से उन्हें पहले मतदान करने का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि हर नागरिक को अपने मत का उपयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाना चाहिए। उनके इस जज्बे ने क्षेत्र के मतदाताओं में उत्साह भर दिया व मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ बढ़ती चली गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...