मुजफ्फर नगर, जुलाई 16 -- मुजफ्फरनगर। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने शहर के पांच वार्डों में करीब 1.90 करोड के विकास कार्यों का उद्घाटन किया है। शहर के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण करने पर चेयरपर्सन को नई सीसी रोड के साथ नाली निर्माण नहीं मिला है। इस मामले में चेयरपर्सन ने कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने बिना नाली के सड़क निर्माण कार्य कराने पर रोक लगाई है। वहीं एई निर्माण को सड़कों की गुणवत्ता की जांच करने के निर्देश दिए हैं। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने राज्य वित्त, 15वें वित्त व मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 में करीब 1.90 करोड़ से कराए गए विकास कार्यों का लोकार्पण किया है। वार्ड संख्या 22 के मोहल्ला बचन सिंह कालोनी में करीब 50 लाख रुपये की लागत से निर्मित दो सड़कों व नाली निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया। व...