आगरा, मई 30 -- शहर क्षेत्र के ज्वालापुरी स्थित नलकूप की मरम्मत के नाम पर पालिका की ओर से 89 हजार रुपये फर्म को दिए ने का मामला प्रकाश में आया है। सभासद की शिकायत पर डीएम ने प्रकरण की जांच कराई। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर डीएम ने पालिका की ईओ को पत्र जारी कर निर्माण का कार्य लेने वाली फर्म से धन रिकवरी करने के निर्देश दिये हैं। जिस पर ईओ ने भी फर्म के लिए नोटिस जारी कर दिया है। बता दें कि नगर पालिका परिषद कासगंज के वार्ड संख्या तीन से सभासद गौरी यादव ने गत दिनों डीएम मेधा रूपम को शिकायती पत्र दिया था। इसमें बताया था कि ज्वालापुरी में पालिका का नलकूप संचालित है। इस नलकूप की आज तक मरम्मत नहीं हुई है, जबकि नगर पालिका ने एक फर्म के नाम 89 हजार रुपये निकाल दिए। इस मामले की डीएम ने जांच कराई। डीएम को जांच में मामला सही मिला। डीएम के निर्देश...