दुमका, अक्टूबर 9 -- हिन्दुस्तान विशेष: -लकड़ी माफिया बेखौप हो मसलिया के रास्ते देवघर के आरा मील तक पहुंचाते हैं अवैध लकड़ी का खेप -मसलिया थाना क्षेत्र के रंगामटिया से कुरुवा होते हुए सीमावर्ती क्षेत्र के बस्ती पालाजोरी स्थित आरा मिल पहुंचाया जा रहा लकड़ी -इस गोरख धंधे में दुमका जिला के अलावे सीमावर्ती क्षेत्र जामताड़ा व देवघर के लकड़ी माफिया गिरोह के कई सदस्य भी हैं शामिल -पुलिस प्रशासन व वन विभाग की टीम भी इस मामले में हैं मौन, कार्रवाई के नाम पर विभाग करती है खनापूर्ति दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया क्षेत्र इन दिनों लकड़ी माफियाओं के लिए सेफ जोन बनता जा रहा है। मसलिया थाना क्षेत्र से अवैध लकड़ी के कारोबार में जुड़े माफिया के गिरोह इन दिनों बेखौप होकर बिना नंबर प्लेट लगे वाहनों से लकड़ी की तस्करी कर रहे हैं। तस्कर इन लकड़ियों को सीमावर्ती पालाजोरी ...