भभुआ, दिसम्बर 13 -- बोले अधिकारी, नक्शा पास कराने से रेकर्ड में रहता है इलाका, उसी हिसाब से नगर परिषद बोर्ड चयनित करता है योजना प्लान-वे में भवन निर्माण कराने से जलनिकासी, गली, नाली, पेयजल पर होता है काम भवन का नक्शा पास करने व होल्डिंग टैक्स के पैसों को विकास कार्य पर करते हैं खर्च (पेज चार की लीड खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। शहर में बस रही नई बस्तियों में कुछ लोगों द्वारा नगर परिषद प्रशासन से बिना नक्शा पास कराए भवन निर्माण कराया गया है। अब ऐसे लोगों का नगर परिषद प्रशासन सर्वे कराएगा और जो लोग बिना नक्शा पास कराए मकान बनवाए हैं, उन्हें नोटिस भेजा जाएगा। इसकी पुष्टि नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने की और कहा कि इसके लिए वह टैक्स कलेक्टर को निर्देशित किए हैं। उन्होंने बताया कि नगर परिषद की सीमा में बिना नक्शा पास करवाए किसी प्रकार का...