गाज़ियाबाद, फरवरी 21 -- गाजियाबाद। जनपद में बिना नक्शा स्वीकृत कराए होटलों की सूची बनेगी। इस सूची को जल्द तैयार कर शासन को भेजा जाएगा। साथ ही इन होटलों को नोटिस देकर नक्शा भी स्वीकृत कराया जाएगा। जिले में छोटे-बड़े करीब 187 होटल संचालित हैं। ज्यादातर नियमों के विपरीत चल रहे हैं। कोई भी बड़ी घटना होने पर इनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए जाते हैं। लेकिन प्राधिकऱण की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है। अब शासन ने एक बार फिर नियम विरुद्ध चल रहे होटलों के खिलाफ सख्ती दिखाई तो प्राधिकरण एक बार फिर से कवायद में जुट गया है। जीडीए के सभी जोन में संचालित होटलों की सूची खंगाली जा रही है। चेक किया जा रहा है कि कौन-कौन से होटल बिना नक्शा पास कराए व बिना कंपलीशन लिए हुए चल रहे हैं। जीडीए अधिकारियों ने बताया कि नियम विरुद्ध चल रहे होटलों के खिलाफ...