सहरसा, जनवरी 10 -- सिमरी बख्तियारपुर। एक प्रतिनिधि नगर परिषद क्षेत्र में बिना नक्शा स्वीकृत कराए भवन निर्माण कराने वालों पर नप प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में नगर परिषद, सिमरी बख्तियारपुर के कार्यपालक पदाधिकारी रामविलास दास ने एक भवन मालिक को नोटिस जारी कर निर्माण कार्य पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का निर्देश दिया गया है। नगर परिषद द्वारा जारी पत्र में उल्लेख है कि संबंधित वार्ड में प्राधिकृत कर्मी द्वारा निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि वार्ड संख्या 20 निवासी निर्दोष कुमार नगर परिषद कार्यालय से बिना नक्शा स्वीकृति कराए भवन निर्माण कार्य करा रहे हैं। बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 के प्रावधानों के अनुसार इस प्रकार का निर्माण कार्य अवैध की श्रेणी में आता है। नोटिस में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि पत्र प्राप्त होते ही भवन ...