हाथरस, दिसम्बर 8 -- हाथरस,कार्यालय संवाददाता। शहर के मथुरा रोड पर सुजाता अस्पताल के बराबर बन रही एक अस्पताल की बल्डिंग को डीएम ने अधिकारियों को बुलाकर सील करा दिया। अस्पताल संचालक कोई कागजात नहीं दिखा सका। शहर के मथुरा रोड पर एक अस्पताल का भवन बन रहा है। सोमवार को डीएम अतुल वत्स वहां से गुजर रहे थे। जैसे ही उनकी नजर निर्माणाधीन भवन पर पड़ी तो उन्होंने तुरन्त अपनी गाड़ी को रोक लिया। एसडीएम सदर को फोन करके बुलाया गया। एसडीएम ने ईओ और विनियमित क्षेत्र के जेई को बुला लिया। भवन संचालक से नक्शा और बाकी कागजात मांगे तो वह नहीं दिखा सके। डीएम ने तुरन्त ही भवन को सील करा दिया। इससे शहर में अवैध रुप से बन भवनों को बना रहे लोगों में खलबली मच गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...