हजारीबाग, अगस्त 21 -- हजारीबाग जिला प्रतिनिधि। शहर के कानी बाजार रोड में नगर निगम से बिना नक्शा पास कराये कार्य करने पर वर्षा इन्क्लेव में रहने वाले लोगों ने आपत्ति जताते हुए इसकी शिकायत नगर आयुक्त से की हैं। इस बाबत नगर आयुक्त को लिखित शिकायत भी दी गई है। दरअसल, नरेश चंद्र अग्रवाल के जमीन पर वर्षा इन्क्लेव नाम का अपार्टमेंट बना हैं। जिसे लोगों ने खरीदा है। उस समय लोगों को बताया गया था कि ए और बी दो ब्लॉक बनाया जाएगा और इन दोनों के बीच 15 फीट का रास्ता रहेगा। उस जमीन पर एक ब्लॉक बना। कुछ माह बाद एक ब्लॉक की खाली जमीन पर धर्मशाला का निर्माण कराया जा रहा है। लोगों का कहना है कि जब अपार्टमेंट बनाने की बात कहीं गई है तो फिर धर्मशाला क्यों बनाया जा रहा है। लोगों का कहना है कि 15 फीट रास्ता की जगह 12 फीट का रास्ता जमीन मालिक की ओर से दिया जा रह...