बाराबंकी, मई 25 -- बाराबंकी। विनियमित क्षेत्र में बिना नक्शा पास कराए पल्हरी में मैक्स इन्फ्रावेन्चर्स द्वारा प्लाटिंग कराई जा रही थी। शनिवार को राजस्व व पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच प्लाटिंग पर बुलडोजर चला दिया। एसडीएम नवाबगंज आनंद कुमार तिवारी ने बताया कि मैक्स इन्फ्रावेन्चर्स द्वारा कराई जा रही प्लाटिंग की जांच जेई विनियमित क्षेत्र द्वारा की गई तो पता चला कि बिना नक्शा पास व ले आउट के ही करीब 48 बीघे भूमि पर प्लाटिंग हो रही है। संचालक को नोटिस जारी कर नक्शा पास कराने के लिए मौका दिया गया था। लेकिन फिर भी आदेश का पालन नहीं किया गया। राजस्व व पुलिस की टीम को भेजकर प्लाट के लिए बनाई गई बॉक्सिंग को ध्वस्त कराया गया। एसडीएम ने कहा कि मानक के अनुरूप कार्य न कराने पर लगातार ऐसी कार्रवाई होती रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...