बरेली, जुलाई 23 -- शासनादेश के बाद बरेली विकास प्राधिकरण ने भवन निर्माण उपविधियां-2025 और आदर्श जोनिंग रेगुलेशन-2025 को लागू करके लोगों को जागरूक करना शुरू कर दिया है। मंगलवार को बीडीए कार्यालय में अधिकारियों ने नई व्यवस्था को लेकर जानकारी दी। प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बीडीए उपाध्यक्ष डॉ. ए मनिकंडन ने बताया कि अब 100 वर्गमीटर तक के आवासीय और 30 वर्गमीटर तक के व्यावसायिक भूखंडों पर बिना नक्शा पास कराए भी निर्माण की छूट मिल गई है। इसके लिए सिर्फ एक रुपए में ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। मंगलवार को बीडीए कार्यालय में आयोजित बैठक में उपाध्यक्ष डॉ. मनिकंडन ए ने बताया कि नई उपविधियों के तहत भवन निर्माण प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन और पारदर्शी बना दिया गया है। इससे घर मालिकों, बिल्डरों और निवेशकों को बड़ी राहत मिलेगी। अस्पताल, स्कूल और उद्योग जैसे ज...