सासाराम, दिसम्बर 3 -- बिक्रमगंज, हिटी। नासरीगंज नगर पंचायत क्षेत्र में नियम-कानून को ताक पर रखकर अवैध तरीके से आवासीय व व्यवसायिक भवनों के निर्माण कराये जा रहे हैं। बताया जाता है कि बिना परमिशन व नक्शा पास कराए बड़ी-बड़ी इमारतें खड़ी की गई हैं। इसके चलते नगर पंचायत प्रशासन को हर साल लाखों रुपये के राजस्व का घाटा हो रहा है। नगर पंचायत के अधिकारी इससे वाकिफ होने के बावजूद कार्रवाई करने से बच रहे हैं। लिहाजा, बेतरतीब तरीके से भवन निर्माण होने से नगर क्षेत्र में अतिक्रमण बढ़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...