मऊ, सितम्बर 2 -- चिरैयाकोट। थाना प्रागंण मे सोमवार की शाम निकट पर्व बारावफात को लेकर पीस कमेटी की बैठक थानाध्यक्ष योगेश यादव की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मुख्य रूप से मानपुर मुहल्ला में जुलूस ठहरा का मुद्दा सामने आया। जिसकी एचएसओ ने अनुमति देने से इंकार करते हुए कहा कार्यक्रम पुरानी परम्परा के तहत ही करना है। नई परम्परा कोई नहीं चलेगी।कहा कि पर्व खुशियों का संदेश देता है। इसे आपस मे मिलजुल कर भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं। इस अवसर पर अपराध निरिक्षक महेन्द्र कुमार यादव, एसआई विरेन्द्र दूवे, सहित सभासद गुलाम अशरफ, अब्दुल सत्तार कुरैशी, सलमान अहमद, मंसूर अहमद, मुस्तकीम अंसारी, इस्तेयाक कुरैशी, इरशाद, गुड्डू आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...