मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 26 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। हाई सिक्युरिटी व बिना नंबर प्लेट वाली बाइकों पर विशेष नजर रखने का निर्देश सभी थानेदारों को मिला है। शुक्रवार को वायरलेस पर सभी थानेदारों को अलर्ट किया गया है। इस अलर्ट के बाद सभी थानों की पुलिस ने जांच तेज कर दी। अलग-अलग जगहों से दो दर्जन से अधिक बाइक सवार युवकों को पकड़ा गया। पूछताछ कर उसकी तलाशी ली गई। इसके अलावा वाहनों की डिक्की और कागजात की भी जांच की गई। बिना नंबर प्लेट के आधा दर्जन बाइक को पकड़ कर थाने भेजी गई। इसकी जांच भी की जा रही है। साथ ही इस अभियान के दौरान अलग-अलग जगहों से बाइक सवार पांच संदिग्ध युवकों को पकड़ा गया। उसका सत्यापन किया जा रहा है। एएसपी टाउन वन सुरेश कुमार ने बताया कि अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है। यह अभियान आगे भी ज...