दुमका, अक्टूबर 8 -- दलाही। प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों लकड़ी माफियाओं का बोलबाला बढ़ता जा रहा है। वन विभाग की उदासीनता का फायदा उठाकर असामाजिक तत्व खुलेआम पेड़ों की अवैध कटाई कर रहे हैं और बेखौफ होकर लकड़ी को आरामिलों में खपा रहे हैं। ताजा मामला मंगलवार सुबह करीब 8 बजे का है, जब आठ से दस मजदूरों से भरा एक बिना नंबर प्लेट का पिकअप वैन रांगामटिया से कुरुवा होते हुए सीमावर्ती क्षेत्र के बस्ती पालाजोरी स्थित एक आरामिल में लकड़ी उतारकर बनगड़ी की ओर फरार हो गया। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, यह गाड़ी नियमित रूप से इसी मार्ग से होकर गुजरती है और रोजाना मोटे-मोटे पेड़ों की लकड़ियां लेकर आरामिल पहुंचाई जाती हैं। जब ग्रामीणों ने चालक से पूछताछ तो उसने वाहन को फतेहपुर प्रखंड के कालीपाथर गांव का बताया। सूत्रों के अनुसार, इस गोरखधंधे में पालाजोरी थाना ...