भभुआ, नवम्बर 24 -- भभुआ शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने को ले बैठक में हुआ निर्णय बैठक के बाद प्रशासन व पुलिस अफसरों ने जांच अभियान में 30 वाहन पकड़े (पेज तीन) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर की यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने को लेकर सोमवार को प्रशासनिक व पुलिस अफसरों ने नगर थाना में बैठक की। बैठक में यह तय हुआ बिना नंबर प्लेट के वाहनों के परिचालन पर रोक लगाई जाए और जांच कर ऐसे वाहनों को जब्त किया जाए। बैठक संपन्न करने के बाद अफसरों की टीम ने पुलिस जवानों के साथ शहर की सड़कों पर वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान 30 ई रिक्शा बरामद किए गए। इनके दस्तावेजों में कमी पाई गई है। इनका चलान काटा जाएगा। इस बैठक में ऑटो, ई रिक्शा संघ के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया था। एसडीओ विकास कुमार, एसडीपीओ मनोरंजन भारती, नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ...