हापुड़, अगस्त 25 -- कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिना नंबर प्लेट की बुलेट बाइक से पटाखे छोड़ने का वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि बुलेट बाइक सवार युवक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही पहचान कर बाइक को भी बरामद करके सीज किया जाएगा। हालांकि हिन्दुस्तान समाचार पत्र वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। लोगों का कहना है कि सड़क पर सुरक्षा नियमों की अनदेखी करते हुए एक युवक ने बुलेट बाइक पर स्टंट करके लगातार पटाखे छोड़ रहा है। जिससे खुलेआम यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई गई है। उसकी बाइक पर नंबर प्लेट के स्थान पर ठाकुर लिखा गया है। कोई बड़ी वारदात को अंजाम दिया तो पुलिस बुलेट बाइक सवार तक नहीं पहुंच सकती है। उन्होंने कहा कि सबसे हैरान करने वाली बात यह रही ...