आगरा, नवम्बर 25 -- जिले में यातायात माह के तहत मंगलवार को वाहन चेकिंग एवं जागरूकता अभियान चलाया गया। यातयात पुलिस ने बिना नंबर प्लेट के दौड़ रहे 9 डंपर वाहनों के चालान काटे। वहीं तीन वाहन सीज किए हैं। वाहन चालकों पर 2.13 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। सीओ यातायात अमित कुमार के नेतृत्व में यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने मंगलवार को कसगंज-सोरों मार्ग, राजकोल्ड तिराहा, बिलराम गेट, बस स्टैंड, मालगोदाम चौराहा, नदरई तिराहा एवं बाईपास मार्ग पर वाहनों की चेकिंग की। बिना नंबर प्लेट के दौड़ रहे 9 डंपर ट्रक के चालान काटे हैं। जबकि तीन वाहन सीज किए हैं। इसके अलावा बाइक पर तीन सवारी बैठाने व हेलमेट न लगने पर कार्रवाई की है। गलत दिशा में वाहन चलाने, बिना सीट बेल्ट के कार चलाने, बुलेट बाइक का साइलेंसर मोडिफाइड कराने सहित यातायात के अन्य नियमों के उल्लं...