आगरा, नवम्बर 10 -- यातायात माह के तहत सोमवार को उप संभागीय परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से वाहन चेकिंग अभियान चलाया। बिना नंबर प्लेट के दौड़ रहे 11 डंपर वाहनों पर एआरटीओ ने कार्रवाई की। वहीं एक डंपर ट्रक को सीज किया। वहीं यातायात पुलिस ने नियमा तोड़ने पर 197 वाहनों चालान काटे। वाहन चालकों पर 2.90 लाख रुपये का जुर्माना ठोंका है। एआरटीओ आरपी मिश्र एवं यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने सोमवार को शहर बिलराम गेट, कासगंज-सोरों मार्ग, बस स्टैंड, बाईपास के अलावा एटा रोड, सिकंदराराऊ मार्ग पर वाहनों की चेंकिंग की। इससे पहले यातायात पुलिस ने शहर के रेलवे रोड पर अवैध रूप से अतिक्रमण किए व्यापारियों को बताया कि अपना सामान रोड पर न रखें। इससे जाम की स्थिति बनती है। अनाधिकृत रूप से खड़े वाहनों पर कार्रवाई की। फिर यातायात पुलिस एवं एआरटीओ ...