हापुड़, अक्टूबर 1 -- पिलखुवा। कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की दोपहर को गांधी बाजार में बिना नंबर प्लेट की बुलेट बाइक पर रावण लिखने वाले दो युवकों को पकड़ कर कोतवाली आ गई। पुलिस ने बाइक को सीज कर युवकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया। जिसके बाद दोनों युवक घर लौट गए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि मंगलवार की दोपहर को गांधी बाजार में गश्त कर रहे थे। इस दौरान एक बुलेट बाइक सवार दो युवक आते दिखाई दिए। संदिग्ध दिखने पर उनको रोक लिया। बाइक की पीछे नंबर प्लेट पर नंबर की जगह उस पर रावण लिखा हुआ था। पूछने पर युवकों ने इसके संबंध में कोई जानकारी नहीं दी। उन्होंने बताया कि बुलेट चलाने वाले युवक ने अपना नाम गांव समयपुर निवासी शिवा बताया था। शिवा ने पूछताछ में बताया कि वो अपने भाई के साथ गांधी बाजार में फोन दिलाने आया था। कोतवाली प्रभारी निरीक...