सीतामढ़ी, दिसम्बर 12 -- सीतामढ़ी। मेहसौल थाना पुलिस ने गुरुवार को वाहन जांच के दौरोन चोरी की बाइक के साथ एक युवक को पकड़ा है। जांच के दौरान जब उक्त बाइक को रोका गया तो युवक भागने की फिराक में था। उसकी संदिग्ध गतिविधि को देखकर पुलिस ने उसकी जांच शुरू की। कागजात मांगे, लेकिन वह आनाकानी करने लगा। प्रारंभिक छानबीन में बाइक चोरी का पता चला। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान बथनाहा थाना क्षेत्र के कमलदह गांव निवासी नंद कुमार के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष मोहम्मद असदुल्लाह ने बताया कि मेहसौल थाना के सामने वाहन चेकिंग चल रही थी, उसी दौरान बिना नंबर प्लेट की ग्लैमर बाइक पर एक युवक आता दिखा। पुलिस ने उसे रुकने का संकेत दिया, लेकिन वह बाइक लेकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने तुरंत पीछा कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ के बा...