वाराणसी, जनवरी 15 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने गुरुवार को सुगम यातायात व्यवस्था के मद्देनजर निरीक्षण किया। बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों की चेकिंग कराई। ऐसे वाहनों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। सीपी ने नदेसर, अंधरापुल, रोडवेज, इंग्लिशिया लाइन, लहरतारा आदि क्षेत्रों में भ्रमण किया। स्वयं बिना नंबर प्लेट के वाहनों की जांच की। अतिक्रमण को लेकर दुकानों एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों को चेताया। भविष्य में किसी भी प्रकार के अतिक्रमण पर कठोर कार्रवाई की हिदायत दी। नो-पार्किंग क्षेत्रों एवं सड़कों पर अवैध रूप से खड़े वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई कराई। कई वाहन क्रेन से उठवाए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...