शामली, अगस्त 5 -- हरियाणा से शामली आ रहे एक बाइक सवार युवक को रेत से भर डंपर चालक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। हादसे के बाद आरोपी डंपर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत चिंता जनक बनी हुई है। हरियाणा के जनपद पानीपत निवासी ताहिर पुत्र उसमान सोमवार को अपनी बाइक पर सवार होकर किसी कार्य से शामली आ रहा था। बताया जाता है कि जब वह इंडस्ट्री एरिया के निकट गांव मन्ना माजरा के पास पहुंचा तो इसी दौरान एक रेत से भरे बिना नंबर के डंपर चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी डंपर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर कंडैला चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां युवक के सिर पर में गंभीर चोट बताई है। परिजनों को मामले क...