रांची, अप्रैल 14 -- रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के काठीटांड़ चौक पर धड़ल्ले से बिना नंबर का सवारी ऑटो का परिचालन करते देखा जा सकता है। लेकिन पुलिस इन पर कोई कार्रवाई नहीं करती। महिन्द्रा कंपनी के सवारी ऑटो चालक अफरोज अंसारी जो फुटकलटोली निवासी है। जब उससे ऑटो के नंबर के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि महिन्द्रा कंपनी के शोरूम में जब तक दो किस्त नहीं दी जाती तब तक वे लोग रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं देते। अभी मेरा एक महीना हुआ है दो महीना होने पर नंबर मिलेगा तब तक बोला गया कि बिना नंबर के चलाओ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...