गाजीपुर, सितम्बर 14 -- जखनिया। स्थानीय तहसील के तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव ने शनिवार को गोपपुर गांव जाते समय सड़क किनारे बिना नंबर प्लेट की एक स्कूल बस देखी। पूछताछ करने पर ड्राइवर संतोषजनक जवाब नहीं दे सका और न ही कोई वैध कागजात दिखा पाया। तहसीलदार ने तत्काल थानाध्यक्ष शादियाबाद को सूचना दी और बस को थाने भिजवा दिया। प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव ने बताया कि बस के कागजातों की जांच की जा रही है, गलत पाए जाने पर कार्रवाई होगी। तहसीलदार की इस कार्रवाई से क्षेत्र में चर्चा है और स्कूल संचालकों में हड़कंप मच गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...