कुशीनगर, फरवरी 3 -- पडरौना, निज संवाददाता। बिना नंबर की बुलेट बाइक से बिहार गांजा लेकर जा रहे एक तस्कर को जटहां बाजार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से ढाई किलो गांजा व 49 हजार रूपये नगद बरामद कर जेल भेज दिया है। कुशीनगर में अवैध मादक/द्रव्य पदार्थों के बिक्री, परिवहन व निष्कर्षण के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत रविवार को जटहां बाजार पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति व वस्तु चेकिंग के दौरान एक बाइक (बिना नम्बर प्लेट) से 02.50 किग्रा अवैध गांजा ले जाते हुये अभियुक्त को किन्नरपट्टी नहर की पुलिया के समीप से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्कर सूरज कुमार यादव पुत्र जवाहर यादव पता ग्राम दहवा थाना धनहा जिला पश्चिम चम्पारण (बिहार) को गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस की तलाशी में उसके पास से गांजा के अलावा 49,000 रुपये नगद बरामद किया ह...