कानपुर, नवम्बर 26 -- कानपुर। कल्याणपुर मेट्रो स्टेशन के पास एक बिना नंबर की एसयूवी कार की खिड़की में लटककर एक युवक स्टंट करता हुआ दिखा। एसयूवी में नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी। कल्याणपुर मेट्रो स्टेशन के पास जीटी रोड पर बुधवार सुबह बिना नंबर की एसयूवी कार की खिड़की में लटक कर युवक स्टंट करता हुआ दिखा। बिना नंबर की कार में अधिवक्ता लिखा था। खास बात यह है कि यहां पर ट्रैफिक और पुलिस पिकेट हमेशा तैनात रहती है। इसके बावजूद युवक सरेराह स्टंट करता रहा। पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने या फिर कोई कार्रवाई करने की जहमत तक नहीं उठाई। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने ऐसी किसी जानकारी से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...