गुड़गांव, दिसम्बर 15 -- गुरुग्राम। घना कोहरा और जहरीला प्रदूषण मिलकर इस बार गुरुग्राम के लोगों की सेहत पर सीधा वार कर रहा है। हालात ऐसे हैं कि बिना धूम्रपान किए भी लोगों के फेफड़े कमजोर हो रहे हैं और दमा, सांस फूलने, सीने में जकड़न जैसी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं। डॉक्टरों का कहना है कि कोहरे में घुला प्रदूषण सांस के जरिए सीधे फेफड़ों और शरीर के अंदर जा रहा है, जिससे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक प्रभावित हो रहे हैं। सरकारी अस्पतालों में रोजाना सांस, आंख और त्वचा से जुड़ी बीमारियों के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल समेत जिले के अन्य सरकारी अस्पतालों में हर दिन करीब 250 से 300 मरीज केवल सांस की परेशानी, खांसी, एलर्जी और आंखों में जलन की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं। इनमें बड़ी संख्या ऐसे लोगों की है जिन्होंने...